Support our efforts, sign up to a full membership!
(Start for free)
Register or login with just your e-mail address
 Videos 

Beauty Solution with Ice Cube | चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप

Beauty Solution with Ice Cube | चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप | असली सुन्दरता सुंदर दिखने के साथ साथ सुंदर महसूस करने तथा मानसिक रूप से सुंदर होने से है आजकल सुंदर हों नहीं दिखना चाहता खासकर औरतो में लेकिन हमारी व्यस्त जीवन शैली में हमारी खूबसूरती कॉस्मेटिक्स पर निर्भर हो गई है हम यह भूल गए है बढ़ती उम्र के साथ साथ हमे इन कॉस्मेटिकस की वजह से कई मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है आपने भी अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि चेहरे पर चमक लानी है तो बर्फ लगाओ. हो सकता है आपने कुछ लोगों को ऐसा करते हुए देखा भी हो. सुन्दरता को निखारता है बर्फ का टुकड़ा बर्फ का टुकड़ा न केवल पानी व् शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके इतने सौंदर्य उपयोग हो सकते है कई आप सोच भी नहीं सकते आपकी सौंदर्य से संबन्धित जितनी भी परेशानियां है वह यह बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है बर्फ का टुकड़ा हमारी सुन्दरता को कैसे निखर सकता है | Beauty Solution with Ice Cube 1. कील मुँहासे या सन बर्न में :- अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील और मुहासो से परेशान है तो बाजारू क्रीमों का प्रयोग करने के बजाय एक मलमल का कोड़ा लीजिए उसमे एक बर्फ का टुकड़ा डालकर हल्के हाथो से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये आप इससे मिलने वाले परिणामों से हैरान रह जायंगे 2. चेहरे के चर्बी को कम करने के लिए :- एक बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे के चर्बी को कम करने में आपकी बहुत सहायता कर सकता है एक बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे के चर्बी को नियंत्रण करने कई क्षमता रखता है 2-4 हप्तो तक अपने चेहरे को बर्फ के क्यूब के पानी से धोए आपके चेहरे कई चर्बी कम हो जाएगी 3. बड़े रोमछिद्र के लिए :- अगर आप बड़े रोमछिद्रों से परेशान है तो बर्फ के टुकड़े से 30 दिन में आपकी समस्या दूर हो सकती है बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े में लपेटकर 30 दिन लगातार मालिश करें ठीक हो जायंगे 4. आँखों के लिए :- दिन भर काम कई थकान ,देर रात जगना या लेपटॉप कंप्यूटर पर काम करने के बाद यदि अपनी आँखों पर बर्फ कई मालिश करोगे तो दिन के तनाव के साथ साथ आँखों के सूजन भी ठीक हो जाएगी तथा आँखों में नई चमक आ जाएँगी 5. डार्क सर्कल के लिए :- आँखों के नीचे के काले घेरो को दूर करने के लिए तरह तरह के उत्पाद बाजार में मौजूद है पर आप चाहे तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है ये कारगर होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है अगर आपको बेहतर परिणाम चाहिए तो आप खीरे के रस और गुलाब जल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा सकते है इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल कई समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी बर्फ के अन्य फायदे :- गोरी और चिकनी त्वचा :- बर्फ त्वचा को गोरा और चिकना करने में मदद करता है चेहरे के रोये :- बर्फ के टुकड़े से चेहरे पर मालिश करने से चेहरे के रोये हट जाते है सन बर्न :- गुलाब जल में बर्फ का टुकड़ा डालकर रगड़ने से सन बर्न में तुरंत आराम मिलता है शिकन हटाने के लिए :- आप के चेहरे पर किसी भी कारण पड़ी झूरिया बर्फ कई मालिश से ठीक हो जाती है Please subscribe if you haven't already for more beauty and Health content! CONTACT US: LOTUS AYURVEDA INDIA 175, CITY MALL, NEW LINK ROAD, ANDHERI (WEST) MUMBAI-400053 E MAIL:[email protected]
Top songs from around the world today


© 2001-2024
top40-charts.com (S4)
about | site map
contact | privacy
Page gen. in 0.3846691 secs // 55 () queries in 0.092055559158325 secs